enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रीवा को विकास के मामले में मध्यप्रदेश में नम्बर-1 बनाया जायेगा.......उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल

रीवा को विकास के मामले में मध्यप्रदेश में नम्बर-1 बनाया जायेगा.......उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल

(enewsmp.com) उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि युवाओं को स्व-रोजगार की स्थापना के लिये ऋण उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। प्रदेश में यह कार्य अभियान का रूप ले चुका है। उन्होंने कहा कि युवाओं को दिये जाने वाले ऋण की गारंटी राज्य सरकार लेगी। उद्योग मंत्री श्री शुक्ल रीवा में ग्राम डेरा में स्व-रोजगार योजना के तहत विभिन्न निर्माण इकाई के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में उद्योगों की स्थापना के लिये शिविर लगाये जायें। उद्योग मंत्री ने बताया कि जिले में अब तक 120 इकाई का लोकार्पण किया जा चुका है। करीब 1000 इकाई युवाओं द्वारा जिले में लगायी जायेंगी।

रीवा-गोविंदगढ़ रेलवे ओव्हर-ब्रिज का भूमि-पूजन
उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा-सीधी नई बी.जी. रेल लाइन पर गोविंदगढ़ के पास 7 करोड़ 25 लाख रुपये लागत के रेलवे ओव्हर-ब्रिज का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि रीवा को विकास के मामले में मध्यप्रदेश में नम्बर-1 बनाया जायेगा। इस मौके पर स्थानीय जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।
उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने मऊगंज के ग्राम डेरा में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत 25 लाख रुपये की लागत से एस.एस. इंटरप्राइजेस की निर्माण इकाई और शिवपुरा में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 25 लाख लागत की श्रीनाथ एस.एस. इंटरप्राइजेस की निर्माण इकाई का लोकार्पण किया। उद्योग मंत्री ने रायपुर करचुलियान जनपद के अंतर्गत ग्राम सुरसा में उद्योग संवर्धन योजना में करीब 5 करोड़ रुपये की प्रोफाइल शीट निर्माण इकाई का भूमि-पूजन किया।

Share:

Leave a Comment