enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश से चलने वाली अधिकांश ट्रेनों के पंखे ख़राब...............प्रभूजी! यात्री हो रहे परेशान

मध्यप्रदेश से चलने वाली अधिकांश ट्रेनों के पंखे ख़राब...............प्रभूजी! यात्री हो रहे परेशान

(enewsmp.com)मध्यप्रदेश से चलने वाली भारतीय रेल की ज्यादातर गाडियों में A.C.और पंखे ख़राब हैं|जिसके कारण यात्रियों को इस भीषण गर्मी में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है|यात्री बिना पंखे के यात्रा करने पर मजबूर हैं|इस समस्या से रेलवे के आला अधिकारीयों को भी अवगत कराया गया,शिकायत की गयी लेकिन ध्यान देने वाला कोई नही है|शिकायत के वाद भी कोई सुधार न होने से यात्री हताश व् परेशान हैं और इतनी भीषण गर्मी में भी बिना पंखे के यात्रा करने पर मजबूर हैं|

Share:

Leave a Comment