Enewsmp.com रीवा । भाजपा विधायक नीलम मिश्रा द्वारा रीवा कलेक्टर पर अवैध उत्खनन के आरोप लगाने के बाद रीवा कलेक्टर राहुल जैन का हटना तय माना जा रहा है । अगस्त में राहुल जैन का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। वैसे भी कलेक्टर पर अवैध उत्खनन के आरोप लगाते हुए यहां की विधायक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में कहा है कि वनकुईयां क्षेत्र में माइनिंग डिपार्टमेंट के रिकॉर्ड में बंद खदानों में भी अवैध उत्खनन किया जा रहा है। सरकार में बैठे अफसर किसी की नहीं सुन रहे हैं विधानसभा में बोलने का अवसर मिलता नहीं है इसीलिए निराश होकर ग्रीन ट्रिब्यूनल में याचिका लगाने के अलावा अब और कोई रास्ता मेरे पास नहीं बचा है । उनके आरोप है कि रीवा में हुए डेवलपमेंट बैंक की मैनेजमेंट बुक देखने पर पता चलेगा की यूज किए मटेरियल की रायल्टी 200 करोड़ होती है जबकि माइनिंग अफसरों ने मात्र 18 करोड़ की राशि जमा कराई है अब ऐसे में रीवा कलेक्टर राहुल जैन पर कई गंभीर आरोप लगाए जा चुके हैं, बरहाल कुछ भी हो आखिर राहुल जैन CM के काफी करीबी माने जाते हैं इसीलिए तो यह रीवा में 3 साल रहकर अपना दबदबा बना चुके हैं लेकिन सूत्रों की माने तो अब कलेक्टर राहुल जैन का हटना लगभग तय माना जा रहा है।