(enewsmp.com)मध्य प्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद भोपाल द्वारा आदेश जारी किया गया है कि जनपद पंचायत से जारी होने बाले एफ टी ओ अब ग्राम पंचायत से जारी होंगे एवं ग्राम रोजगार सहायक और सरपंच के डिजटल सिग्नेचर से मजदूरी और सामग्री का भुगतान किया जायेगा इसके लिए सरकार ने पायलट जिलो में ग्राम पंचायत स्तर से एफ टी ओ जारी करने के लिये कार्य योजना तैयार कर रोजगार सहायकों को बिधबत प्रशिक्षण दिया जायेगा योजना सफल होने पर पूरे मध्य प्रदेश में यह नियम लागू किया जायेगा