(enewsmp.com)-मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के थाना नूराबाद के ए बी रोड के जरेररूआ में तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें पत्नी की मौत हो गयी।व पति गंभीर रूप से घायल है जिसे इलाज हेतु ग्वालियर ले जाया गया है। पति -पत्नी मोटरसाइकिल से ग्वालियर से अम्बाह जा रहे थे तभी रास्ते में पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।