enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश उदयपुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही 4 लाख गाँजे सहित आरोपी गिरफ्तार

उदयपुरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही 4 लाख गाँजे सहित आरोपी गिरफ्तार

Enewsmp.com रायसेन- एस पी जगत सिंह राजपूत के निर्देश पर उदयपुरा पुलिस ने ग्राम उड़िया से बीस किलो चार सौ ग्राम लगभग चार लाख रूपये कीमत का गांजा भूरा किरार के घर से बरामद किया है उदयपुरा थाना प्रभारी नरेंद्र भार्गव ने बताया की मुखविर ने एस पी जगत सिंह राजपूत को सुचना दी थी की ग्राम उड़िया में खुले आम गांजा बेचा जा रहा है एस पी थाना प्रभारी को कार्यवाही के निर्देश दिए थाना प्रभारी ने एक टीम गठित की जिसमे एस आई चौधरी प्रधान आरक्षक पंकज ठाकुर,इंद्रपाल सेंगर,नारायण भार्गव,सुनील लोधी,रितेश राय ने शिविल ड्रेस में गांव में भूरा किरार के घर की रेकी की बही सामान्य ग्रामीण के भेष में थाना प्रभारी नरेंद्र भार्गव ने भूरा किरार के घर से चार पुड़िया दो सौ रूपये की खरीदी वहीँ तुरंत पूरी टीम ने दविश देकर गाँजे सहित आरोपी को भूरा किरार को अपनी गिरफ्त में ले लिया वही उसका एक साथी मान सिंह पुलिस को चकमा देकर भाग गया पुलिस ने आरोपी यो के खिलाफ मादक अधिनियम के तहत कार्यवाही की है ।

Share:

Leave a Comment