enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रोजगार सहायक अब खुद करेंगे समस्यायों का निराकरण

रोजगार सहायक अब खुद करेंगे समस्यायों का निराकरण

दतियाenewsmpजिले में रूबरू ग्राम पंचायत कार्यक्रम के तहत् जिले की चार ग्राम पंचायतों का अमला अधिकारियों से रूबरू हुआ। ग्राम पंचायत अमले ने समस्यायें बताई कलेक्टर ने निराकरण के निर्देश दिए। अधिकांश पंचायतों ने बिजली और पेयजल की समस्यायें बताई। इस दौरान एडीएम आशीष कुमार गुप्ता एवं एडीशनल सीईओ धनंजय मिश्रा मौजूद रहे।
सर्व प्रथम ऐरई ग्राम पंचायत को लिया गया। ग्राम पंचासत सचिव व रोजगार सहायक ने बताया कि तीन हैण्ड़पंप बंद है। नल जल योजना मे आधे गांव में पाईप लाईन नहीं है। कलेक्टर द्वारा ईई पीएचई को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर द्वारा रोजगार मूलक योजनाओं व किसानों के लिए किए गए कार्यो की जानकारी ली। घूघसी ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक ने बताया की तालाब बना है, फसल बीमा की राशि मिल चुकी है। 14 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत है, दो हैण्ड़पंप बंद है। ग्राम पंचायत रोजगार सहायक ने बिजली की समसया भी बताई गई। सेवढ़ा विकासखण्ड़ की दावनी ग्राम पंचायत के स्टॉफ द्वारा भी बिजली की समस्या बताई। सालौन भिटारी ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव व रोजगार सहायक ने बताया कि कर्मकार मंडल के 54 पंजीयन है। मजदूर सुरक्षा योजना के 126 आवेदन में से 51 पात्र पाए गए है। गांव में नाले की समस्या बताई जिसे पक्का कराये जाये। कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए।



Share:

Leave a Comment