(enewsmp.com)मौसम विज्ञानं केंद्र भोपाल ने प्रदेश में मानसून का पूर्वानुमान जारी करते हए जानकारी दी है की प्रदेश में मानसून 18 जून से दस्तक देगा|मानसून पश्चिमी सीमा में अरब सागर की ओर से वहीँ पूर्वी सीमा में बंगाल की खाड़ी की ओर से प्रवेश करेगा|भोपल में 20 जून से मानसूनी बारिश होगी|30 जून तक पूरे प्रदेश में मानसून पहुँचने के आसार हैं|