enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मनरेगा की लंबित हैं हजारों शिकायतें नाराज सीएम शिवराज लेंगे क्लास,रोजगार सहायको की होगी परख

मनरेगा की लंबित हैं हजारों शिकायतें नाराज सीएम शिवराज लेंगे क्लास,रोजगार सहायको की होगी परख

(enewsmp.com) भोपाल- महात्मा गांधी नरेगा की सीएम हेल्पलाइन 181 में की गई शिकायतों के निराकरण न होने से नाराज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2 जून को जिला एवं जनपद स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों से चर्चा करेंगे।
इस हेतु मध्यप्रदेश के राज्य रोजगार गारंटी परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेश आर्य ने
समस्त अधिकरियों, कर्मचारियों को दिनांक 2 जून 2017 को प्रातः 10.30 बजे मुख्यमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मनरेगा के जिला व जनपद स्तर की पूर्ण जानकारी सहित समीक्षा के लिए उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया है।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश की अधिकांश ग्राम पंचायतों में मनरेगा से सम्वंधित शिकायतों का ढेर लगा हुआ है जाहिर है कि पंचायत स्तर पर रोजगार संहायकों के ऊपर आला अधिकारी शिकंजा कस सकते हैं ।

Share:

Leave a Comment