होशंगाबाद enewsmp:-प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वैच्छानुदान से होशंगाबाद जिले के 21 व्यक्तियों के उपचार के लिए 9 लाख 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि से मरीज चिन्हित अस्पतालो मे अपना उपचार करा सकेगे। इटारसी के अशोक सिंह को उपचार हेतु 1 लाख 25 हजार, सूरमा की सुनीता को 50 हजार, भीलपुरा के राजेश पलिया को 35 हजार, बालागंज के मो. ईशाक को 40 हजार , होशंगाबाद के हरिलाल को 40 हजार, खिडिया के रज्जन को 20 हजार, जलालाबाद के कपिल भार्गव को 20 हजार, बनखेडी की माया दुबे को 5 हजार, चिल्लातई की सुशीला बाई को 50 हजार, सिवनी मालवा के मनोज कुमार को 75 हजार, होशंगाबाद के नर्मदा प्रसाद को 20 हजार, रामगंज की पार्वती को 25 हजार, बीकोर के विजय सिंह को 1 लाख, खामरखेडी की लक्ष्मी बाई को 25 हजार, ढाबाखुर्द की हीरा चिमनिया को 40 हजार, इटारसी के हेम प्रभाकर श्रोती को 25 हजार, इटारसी के प्रकास केवट को 30 हजार, गाजनपुर के बहादुर मेहरा को 50 हजार, गोटावर्री के भगवान दास को 50 हजार, बाबई की शीला मीना को 60 हजार, रसूलिया की रीना दुबे को 25 हजार तथा इटारसी के हिमांशु साहू को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वैच्छानुदान से स्वीकृत की गई है।