इफको किसान संचार लिमिटेड़ की किसानों से जुड़ी सेवा इफको ग्रीन सेवा को रायसेन के किसानों तक इसकी सुविधा पहुँचाने के देवराज दुबे को रायसेन जिले का मार्केट असोसिएशन चुना गया । देवराज ने बताया कि रायसेन जिले के जमीन से जुड़े किसानों को ये सिम उपलब्ध कराई जाएगी जिससे किसान भाई किसान कॉल सेंटर जुड़ कर अपनी कृषि सम्बन्ध्ति हर समस्याओं का समाधान पा सकेंगे । समय समय पर किसानों को इफको की तरफ से कॉल कर के सम्वन्धित जानकारिया दी जाएगी । सिम के डिस्टिब्यूशन का कार्य चालू कर दिया गया है