enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश देश का सबसे लंबा रेलवे ब्रिज कटनी में, 14 किमी होगा लंबा

देश का सबसे लंबा रेलवे ब्रिज कटनी में, 14 किमी होगा लंबा

(enewsmp.com)भारत का सबसे लंबा रेलबे ब्रिज मध्यप्रदेश के कटनी जिले में बनेगा। यह ब्रिज 14 किमी लंबा होगा, इस ब्रिज को बनाने में सरकार का 582 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ब्रिज को बनने में 5 साल का समय लगेगा। अभी देश का सबसे लंबा ब्रिज केरल के कोच्चिं में स्थित है इसकी लंबाई 4.62 किमी है। ब्रिज की डिजाइन और सर्वे का का पूरा हो गया है ।
ब्रिज से गुजरनी वाली एक लाइन 14 किमी लंबी होगी और दूसरी तकरीबन 7 किमी की। यह ब्रिज कटनी यार्ड के ऊपर से होते हुए बीना लाइन को जोड़ेगा। इसका फायदा पैसेंजर और गुड्स, दोनों ट्रेनों को मिलेगी। दरअसल पश्चिम मध्य रेलवे की सीमा में आने वाले इस ब्रिज को बनाने की स्वीकृति मोदी कैबिनेट ने दे दी है।

Share:

Leave a Comment