enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आंधी तूफान ने मचाई तवाही ..बारिष के साथ गिरे ओले

आंधी तूफान ने मचाई तवाही ..बारिष के साथ गिरे ओले

भोपाल (ईन्यूज एमपीडाटकाम) मध्यप्रदेश के पश्चिमी क्षेत्रों में रविवार को बदले मौषम के मिजाज के चलते अधिकांश स्थानों से नुकसान की खबर है , रायसेन जिले के बेगमगंज में आंधी, तूफान के साथ तेज बारिश हुई है जिस कारण कई मकानों में पानी भर गया है। हबा आंधी के कारण कई पेड़ गिर गए। बेगमगंज के महाराणा प्रताप रोड पर दो पेड गिरने से आवागमन में लोगो को परेशानी हो रही हैं वहीं पर नीम का पेड एक दुकान पर गिरने से दुकानदार को काफी नुकसान हुआ है।उधर रायसेन जिले के उदयपुरा बाड़ी और बरेली में भी में भी तेज हबा के साथ बारिश हुई है।

Share:

Leave a Comment