(ईन्यूज एमपी डाटकाम) मध्यप्रदेश का एक ऐसा गांव जंहा की बाबडी़ सोना उगल रही है शिवपुरी जिले के करैरा के ग्राम दिहायला स्थित प्राचीन केशवदेव मंदिर की बावड़ी में खुदाई के दौरान 100 साल पुरानी सोने की जंजीर के 17 टुकड़े मिले हैं जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। यहां जो मजदूर काम कर रहे थे उन्हें यह जंजीर मिली जिसे पुजारी को सौंपा गया लेकिन पुजारी ने इसकी जानकारी 5 दिन तक किसी को नहीं दी। इसके बाद कल एक मजदूर ने गांव के कुछ लोगों के जरिए तहसीलदार नरवर और करैरा एसडीएम को इसकी जानकारी दी। इसके बाद बाबड़ी में मिली जंजीरों को जब्त किया गया। एसडीएम खुद नरवर के सुनार के पास जंजीर लेकर गए जिसे चैक कराया तो 325 ग्राम सोना पाया गया। जो करीब 100 साल पुराना है और इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। करैरा एसडीएम सीबी प्रसाद ने बताया कि 17 टुकड़ों में मिली सोने की चैन 325 ग्राम की है, जिसे थाने में रखवाया है और नियम की जानकारी ले रहे हैं जिसके बाद तय होगा कि इसे पुरातत्व विभाग को सौंपना हैं या क्या किया जाए। मामले की जानकारी कलेक्टर को भी दी गई है।