enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पंचायत समन्वय अधिकारी एवं पंचायत सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित

पंचायत समन्वय अधिकारी एवं पंचायत सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित


गुना enewsmpमुख्यमंत्री आवास योजना एवं इंदिरा आवास योजना के हितग्राहियों की ग्रामवार एवं हितग्राहीवार अद्यतन पर्यवेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत ना करने, आवासों का निर्माण पूर्ण कराने में सार्थक प्रयास ना करने तथा सौंपे गए उत्तरदायित्वों का ठीक प्रकार से निर्वहन ना करने के कारण पंचायत समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत गुना महेन्द्र सिंह झाला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत सिंघाड़ी के पंचायत सचिव रघुवीर चौकसे को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इन पर भी उपरोक्त कार्यों के निष्पादन में लापरवाही बरतने समेत मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन आदि हितग्राही मूलक योजनाओं के प्रकरणों में रूचि ना लेने का आरोप है। इसके साथ ही जनपद पंचायत चांचौड़ा की ग्राम पंचायत घाटाखेड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत आवासों में अनियमितता बरतने के कारण घाटाखेड़ी के रोजगार सहायक का प्रभार उनसे हटाकर पंचायत समन्वय अधिकारी चांचौड़ा सर्जन सिंह को सौंप दिया गया है।

Share:

Leave a Comment