(enewsmp.com) मध्यप्रदेश में एक बार फिर स्वाइनफ्लू की दस्तक से लोग परेशान हैं कटनी जिले में तीन माह पहले जंहा दो की मौत हो चुकी है वंही एक का इलाज जबवपुर में चल रहा है । सूत्रों के मुताबिक कटनी जिले के मदनमोहन चौबे वार्ड निवासी सुषमा श्रीवास्तव का इलाज रिसर्च सेंटर जबलपुर में जारी है , मामले को लेकर चिंतित स्वास्थ्य अमले ने पीड़िता के घर पंहुच कर शेष जनों को दवा का वितरण कर दिया है ।