enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश ट्रैक्टर ट्राली की यात्रा पर मंत्री ने लगाई बंदिश....

ट्रैक्टर ट्राली की यात्रा पर मंत्री ने लगाई बंदिश....

(enewsmp.com) प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने आम नागरिको से अपील की है कि वे धार्मिक यात्रा या अन्य यात्राओं के लिए ट्रैक्टर ट्राली जैसे वाहनों का उपयोग ना करें यह कानूनी अपराध है ट्रैक्टर ट्राली का उपयोग सवारी वाहनों के रूप में करना जान जोखिम में डालने जैसा है यह वाहन सवारी के रूप में उपयोग करने हेतु उपयुक्त नहीं है प्रभारी मंत्री नीमच श्रीमती चिटनीस ने अपील की है कि जिले जिले के नागरिक ट्रैक्टर ट्राली का उपयोग सवारी लाने ले जाने के काम में ना लाएं प्रभारी मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा किए ट्रैक्टर ट्राली का सवारी वाहन के रूप में उपयोग करना खतरे से खाली नहीं है अभी हाल ही में 2 दिनों में जिले में ट्रैक्टर ट्राली पलटने की दो दुर्घटनाएं हुई है जिसमें 15 लोगो की मृत्यु हुई हैं। साथ ही कई लोग घायल भी हुए हुए हैं प्रभारी मंत्री श्रीमती चिटनीस ने अपील की है कि ऐसी दुर्घटनाओं से बचाव के लिए जरूरी है कि लोग ट्रैक्टर ट्राली का उपयोग सवारी वाहनों के रूप में ना करें ट्रैक्टर-ट्राली में धार्मिक यात्राओं में न जाएं यात्रा के लिए यात्री बसों व अन्य वैकल्पिक वाहनों का उपयोग करें ट्रैक्टर ट्राली का उपयोग करना खतरनाक है प्रभारी मंत्री श्रीमती चिटनीस ने जिले के नागरिकों से ग्रामीणों से किसानों से आग्रह किया है कि वह किसी भी परिस्थिति में ट्रैक्टर ट्राली का उपयोग लोगों के सवारी के रूप में लाने ले जाने के रूप में न करें ।

Share:

Leave a Comment