(enewsmp.com) कटनी जिले में एलिम्को द्वारा विगत माहों में निःशक्त परीक्षण शिविरों का आयोजन किया गया था। विकासखण्ड और नगरीय निकायों में आयोजित परीक्षण शिविरों में कृतिम अंग व सहायक उपकरण के लिये दिव्यांगजनों का चिन्हांकन भी विशेषज्ञों द्वारा किया गया। जिले में एैसे चिन्हित 1887 दिव्यांगों को कृतिम अंग व सहायक उपकरण वितरण के लिये वृहद शिविर का आयोजन सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय द्वारा 3 जून को किया जाना है। यह शिविर कृषि उपजमंण्डी परिसर में आयोजित होगा। जिसमें देश के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ0 थवरचन्द्र गहलोत भी शामिल होंगे। जिले के दिव्यांगजनों को सुगमता से यहां तक लाना व यहां प्राप्त होने वाले सहायक उपकरणों व कृतिम अंगों के साथ घर तक पहुंचाना है।