enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश माटी शिल्पियों से पुरस्कार के लिये आवेदन 20 जून तक

माटी शिल्पियों से पुरस्कार के लिये आवेदन 20 जून तक

माटी शिल्पियों से पुरस्कार के लिये 20 जून तक आवेदन आमंत्रितа


Enewsmp.comभोपाल। म.प्र. माटी कला बोर्ड द्वारा शिल्पियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार देने हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले मांटी शिल्पियों से वर्ष 2016-17 के लिये 20 जून तक प्रविष्ठियां आमंत्रित की गई हैं। इस योजनान्तर्गत तीन शिल्पियों को पुरस्कृत किया जायेगा। इसमें प्रथम पुरस्कार एक लाख रूपये, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रूपये तथा तृतीय पुरस्कार 25 हजार रूपये है। आवेदन का प्रारूप जिला हाथकरघा कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░