संदीप मेहरा भोपाल enewsmp.comमाता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने के लिए मां के भक्तों की मुराद पूरी होने जा रही है| मध्य प्रदेश वासियों के लिए अब यह सफर और आसान हो जाएगा।इंदौर से जम्मू तवी के बीच चलने वाली मालवा सुपर फास्ट एक्सप्रेस (12919 और 12920) को कटरा तक बढ़ा दिया है। अब यह ट्रेन एक जून से कटरा तक जाएगी और कटरा से यात्रियों को लेकर आएगी। इसका नाम जम्मूतवी-इंदौर की बजाए श्री माता वैष्णो देवी कटरा-इंदौर मालवा एक्सप्रेस होगा।* देश भर में माता वैष्णो देवी के भक्त हैं जो उनके दर्शन को पहुँचते हैं| मध्य प्रदेश वासियों के लिए मालवा एक्प्रेस एक मात्र ट्रैन थी जिससे भक्त इस धार्मिक यात्रा पर जाते थे| लेकिन आखरी स्टॉप जम्मू तक होने की वजह से उन्हें वहाँ से प्राइवेट टैक्सियों या लोकल बसों के जरिए करीब ढाई घंटे का सफर तय करके कटरा पहुंचना पड़ता है| इस दौरान यात्रियों को बस संचालकों और टैक्सी संचालकों की मनमानी और ज्यादा पैसा वसूली का शिकार होना पड़ता है। एक जून के बाद ऐसे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी जो जम्मू उतरने के बाद कटरा तक लोकल परिवहन का इस्तेमाल करते हैं। अब सीधे मालवा एक्सप्रेस इंदौर से कटरा चलेगी| *लम्बे समय से थी मांग* लम्बे समय से मालवा एक्सप्रेस को कटरा तक बढ़ाने की मांग रही है| जिसके लिए लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने रेल मंत्रालय से मांग की थी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने प्रस्ताव मंजूर कर लिया था। इसके बाद रेलवे बोर्ड ने औपचारिक रूप से इस ट्रेन को कटरा तक ले जाने का ऐलान कर दिया है। *जम्मू से कटरा के बीच यह रहेगा रुट और समय* ट्रेन नं. 12919 की नई समय सारणी के अनुसार एक जून से मालवा एक्सप्रेस दोपहर 12:25 बजे इंदौर स्टेशन से रवाना होगी। अगले दिन सुबह 06.13 बजे सोनीपत, 06.58 बजे पानीपत, 07.30 बजे करनाल, 08.02 बजे कुरुक्षेत्र और सुबह 08.55 बजे कैंट स्टेशन पहुंचेगी। देर शाम 18:25 बजे कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नं. 12920 कटड़ा-इंदौर मालवा एक्सप्रेस सुबह 06:45 बजे कटरा स्टेशन से चलकर उसी दिन दोपहर लगभग 03.40 बजे कैंट स्टेशन, 04.15 बजे कुरुक्षेत्र, 04.41 बजे करनाल, 05.11 बजे पानीपत, 05.43 बजे सोनीपत अगले दिन दोपहर 12:50 बजे इंदौर पहुंचेगी। इस रेलगाड़ी के जम्मूतवी से नए स्टॉप में बाली जटा, संगर, मनवाल, रामनगर ऊधमपुर को शामिल किया है। 🙏🏻🙏🏻