enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश नर्मदा-तवा संगम स्थल केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को दी गयी मुखाग्नि

नर्मदा-तवा संगम स्थल केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को दी गयी मुखाग्नि


होशंगाबादenewsmp👉नर्मदा-तवा संगम स्थल बांद्राभान में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे को दी गयी मुखाग्नि। बांद्राभान में स्वर्गीय अनिल माधव दवे के अंतिम संस्कार पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर , थावरचन्द गेहलोत , अनंत कुमार, उमा भारती के अलावा सांसद नन्दकुमार सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय, आलोक शर्मा, प्रह्लाद पटेल, राव उदय प्रताप सिंह हैं मौजूद। सभी ने की श्रद्धांजलि अर्पित।

Share:

Leave a Comment