संदीप मेहरा enewsmp.com भोपाल। विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह एवं निगम परिषद अध्यक्ष डॉ. सुरजीत सिंह चौहान ने वार्ड क्र. 48 के अंतर्गत ई-8 भरत नगर में सीवेज लाईन तथा वार्ड 49 में जनता क्वाटर्स स्थित पानी की टंकी के समीप पुलिया के निर्माण कार्य हेतु भूमिपूजन किया। भूमिपूजन के अवसर पर जोन क्र. 09 के अध्यक्ष श्री बाबूलाल यादव, पार्षद श्रीमती सुषमा बावीसा, श्रीमती संतोष हिरवे, एल्डरमेन श्री भगवत रघुवंशी, पूर्व पार्षद श्री करतार सिंह तोमर सहित अनेक क्षेत्रीय नागरिक मौजूद थे।