👊ग्राम पंचायत को खुले में शौचमुक्त होने पर रोजगार सहायक का होगा सम्मान👉 एस.कृष्ण शहडोल enewsmp👉मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल एस.कृष्ण चैतन्य ने जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र जारी करते हुये निर्देशित किया है कि जुलाई 2017 तक ग्राम पंचायतों को खुले में शौचमुक्त करने में सहयोग प्रदान करने वाले सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, उपयंत्री, शिक्षक, आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पटवारी, स्वाभाविक नेता, समाजसेवी व अन्य को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने जिले के सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे उक्त सूचना ग्राम पंचायत स्तर तक पहुँचाना सुनिश्चित करें और 11 अगस्त 2017 तक ग्राम पंचायतों को खुले में शौचमुक्त होने का ग्राम सभा का प्रस्ताव तथा सहयोग प्रदान करने वाले व्यक्तियों की सूची जिला पंचायत को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।