enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश ग्रामीणों ने शिवराज के मंत्रियों के बंगले को घेरा

ग्रामीणों ने शिवराज के मंत्रियों के बंगले को घेरा

संदीप मेहरा enewsmp.comभोपाल। आदमपुर में प्रस्तावित बूचड़खाना के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल है। आज सैकड़ों की संख्या में भोपाल पहुंचे ग्रामीणों ने एक साथ प्रदेश के सभी मंत्रियों के बंगलों का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि जहाँ उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों के इलाकों में बूचड़खाना बंद किया जा रहा है व लाइसेंस रद्द किए जा रहे हैं वहीं दूसरी प्रदेश सरकार द्वारा बूचड़खाना खोलने के लिए अनुमति दी जा रही है



मंत्रियों के बंगलों के सामने किया प्रदर्शन

प्रदेश सरकार द्वारा आदमपुर में बूचड़खाना खोलने का लाइसेंस दिए जाने पर नाराज ग्रामीणों ने कई बार अलग-अलग तरीकों से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन कोई नतीजा सामने नहीं आया। थक-हारकर आदमपुर सहित भोपाल के आस-पास के करीब 8 गांव के लोगों व ग्रामीण संघर्ष मोर्चा संघ ने प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों के बंगलों का घेराव किया। मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में भोपाल पहुंचे ग्रामीणों ने अलग-अलग समूह बनाया और मंत्रियों के बंगलों के सामने प्रदर्शन किया।



लाइसेंस दिए जाने पर नाराज है ग्रामीण

गांव में बूचड़खाना खोले जाने से नाराज ग्रामीणों का कहना है कि, कोई भी निर्णय लेने से पहले सरकार को ग्रामीणों से चर्चा करनी चाहिए थी। ग्रामीण नहीं चाहते कि उनके क्षेत्र में इस तरह की कोई भी गतिविधि हो। इसीलिए गांव के लोग अपने समर्थकों के साथ मंत्रियों के बंगलों पर पहुंचे। यहां बंगलों का किया और मंत्री को ज्ञापन देकर आदमपुर में कत्लखाना का प्रस्ताव निरस्त करने की मांग की। इस दौरान मोर्चा के पदाधिकारी जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव के बंगले पर मौजूद रहे।

Share:

Leave a Comment