भोपालenewsmp👉प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल होने के लिए पावन नगरी अमरकंटक पहुंच गए। यहां उन्होंने नर्मदा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा - -हम यात्रा कर नहीं सकते है तो किसी यात्री को प्रणाम कर ले तो यात्रा का पुण्य प्राप्त होता है। -मैं आप सभी यात्रियों को प्रमाण कर जो पुण्य आपने कमाया है, उससे हिस्सा मांग रहा हूं। -यह पुण्य अपने लिए नहीं ये पुण्य देश के सवा सौ करोड़ जनता के काम आए इसलिए मांग रहा हूं। -नर्मदा परिक्रमा करते है तो मुझे पता है अहंकार कैसे चूर हो जाता है। -अहंकार करने वाले को मां नर्मदा नदी जमीन पर ला देती है। -मां नर्मदा ने हजारों साल से बचाया है, जीवन दिया है। -नर्मदा की परिक्रमा से अहंकार चूर-चूर होता है। -नदियों का सरंक्षण चिंता का विषय -नर्मदा ने हजारों सालों से हमें बचाया, अब उसे बचाने के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है। -करीब डेढ़ सौ दिन की यात्रा, यह असंभव है। -एमपी सरकार ने सराहनीय कार्य किया है। -जिस मां नर्मदा ने हमें बचाया है, उसे बचाने के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है। -नर्मदा के एक-एक बूंद का मूल्य क्या है, गुजरात के लोग भली-भांति जानते हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रऋषि और भारत के लिए वरदान बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री करते है तो दुनिया देखती है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के आने से अभियान को नयी ताकत मिली है। -सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सानिध्य से मां नर्मदा के संरक्षण के नव संकल्प नर्मदा सेवा मिशन को एक नई शक्ति और नई दिशा मिलेगी। -पीएम के आगमन से नर्मदा सेवा मिशन को बल मिलेगा और सुनियोजित प्रयास कर हम इस पावन अभियान को पूर्णत: सफल बना सकेंगे। -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर सपने को मध्यप्रदेश साकार करेगा। -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन साल के कार्यकाल को अभिभूत करने वाला बताया। -प्रधानमंत्री पद पर तीन साल पूरे करने के लिए बधाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर विशेष विमान से नई दिल्ली से दोपहर 12.25 बजे जबलपुर के डुमना विमानतल पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनकी अगवानी की। प्रधानमंत्री जबलपुर से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 1.35 बजे अनूपपुर जिले के अमरकंटक पहुंचे। पीएम मोदी ने सबसे पहले अमरकंटक पहुंचकर नर्मदा के घाटों एवं मंदिरों के दर्शन किए। इसके बाद वे सीएम शिवराज के साथ मुख्य आयोजन स्थल पहुंचे। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी सायं चार बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे और सायं 5.05 बजे जबलपुर विमानतल पहुंचेंगे। यहां से सायं 5.10 बजे वह नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।