भोपाल। मध्यप्रदेश में अब सरकारी स्कूल 1 जून से खुलेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश में एक जून से शैक्षणिक सत्र शुरू करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेज दिया है। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद इसे इसी सत्र से लागू कर दिया जाएगा। करीब एक महीने पहले लोक शिक्षण संचालनालय ने इस व्यवस्था को सीधे ही लागू कर दिया था, जिसे बाद में स्थगित किया गया। अभी 16 जून से नया सत्र शुरू होता है। विभाग ने एक जुलाई से व्यवस्थित तरीके से पढ़ाई शुरू करने के लिए यह प्रयास किया है। अफसरों का मानना है कि दीगर कामों की वजह से सत्र शुरू होने के दो से ढाई महीने बाद भी स्कूलों में पढ़ाई ठीक से शुरू भी नहीं हो पाती है। इसलिए शैक्षणिक सत्र में परिवर्तन जरूरी है।