हरदा enewsmp.com प्रदेश की जीवन रेखा नर्मदा में हो रहे अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने रेत खनन कंपनी आरएसआई स्टोन्स प्राइवेट लिमिटेड पर 91लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। वहीं छीपानेर के पटवारी रामकृष्ण राजपूत को निलंबित किया है।साथ ही टिमरनी तहसीलदार भानुप्रताप सिंह, खनन अधिकारी मुमताज खान व खनिज निरीक्षक संजय सोलंकी को भी कारण बताओ नोटिस दिए हैं। 9 मई को पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल की शिकायत के बाद यह बड़ी कार्यवाही प्रशासन ने की है ।