enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में कल सवा सौ करोड़ फूंकेगी सरकार, एन.जी.टी. के आदेशों का खुलेआम उल्लंघन👉नेता प्रतिपक्ष

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में कल सवा सौ करोड़ फूंकेगी सरकार, एन.जी.टी. के आदेशों का खुलेआम उल्लंघन👉नेता प्रतिपक्ष

भोपालenewsmp👉नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि नर्मदा संरक्षण और प्रदूषण मुक्ति के नाम पर शिवराज सरकार 125 करोड़ रूपये फूंकने जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी की सभा में जिलों से भीड़ लादकर ले जाने पर ही सरकार 53 करोड़ 11 लाख रूपये में फूंक रही है जबकि ले जाने वाले तीन लाख से अधिक लोगों को प्रशिक्षण के नाम पर 16 करोड़ रूपये दिए जायेंगे। यह सब वह सरकार कर रही है जो प्रदेश को स्वर्णिम बनाने का दावा कर रही है और खुद एक लाख 62 हजार करोड़ के कर्ज़ में डूबी है। इसके साथ ही नर्मदा को प्रदूषण मुक्त करने का दावा और स्वयं मुख्यमंत्री 15 मई को अमरकंटक में मोदी के सामने अपना कद दिखाने के लिए कर रहे भौंडे आयोजन से अमरकंटक जैसे पवित्र नगरी और नर्मदा तट को एन.जी.टी. के आदेश के बाद भी भारी रूप से प्रदूषित करने जा रहे है।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि यह शर्मनाक है कि कर्ज़ में डूबी सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान सिर्फ अपनी वाहवाही के लिए सवा अरब रूपये फूंकने जा रही है। उन्होंने कहा कि 51 जिले से 5311 बसों पर 53 करोड़ 11 लाख और भीड़ जुटाने के लिए प्रति व्यक्ति को प्रशिक्षण के नाम पर 500 रूपये मान से 16 करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे है। सिंह ने कहा कि इसके अलावा लगभग 5 लाख लोगों के लिए पीने के पानी बिसलरी पर चार वक्त के खाने और तीन वक्त के नाश्ते पर ही 50 करोड़ से अधिक व्यय होगे । सिंह ने कहा कि इसके साथ ही आयोजन पर और प्रधानमंत्री सुरक्षा तथा अन्य तामझाम तथा अन्य वी.आई.पी. पर बीस करोड़ से अधिक खर्च हो रहा है।
नेता प्रतिपक्ष सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता की गाढ़ी कमाई की इस तरह बेशर्मी से खुली लूट प्रदेश के इतिहास में पहली बार हो रही है। इस तरह का शर्मनाक और भौंडा प्रदर्शित करने वाले वे मुख्यमंत्री हैं जो प्रदेश की जनता को भगवान खुद को पुजारी मानते हैं ओर सरकारी खजाने को इस तरह लुटा रहे है। रविशंकर ने यमुना की और प्रधानमंत्री मोदी करेंगे नर्मदा नदी की दुर्गति
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि बात नदियों को प्रदूषण मुक्त करने की करते हैं। जनता से कहते है नदियां हमारी मां है जीवनदायनी है उसे प्रदूषित मत करो। वहीं दूसरी सत्ता के शीर्ष पदों पर बैठे ये बड़बोले मठाधीश खुद इन नदियों को प्रदूषित करने का खुले आम प्रदर्शन कर रहे है। श्री सिंह ने कहा कि रविशंकर ने यमुना को प्रदूषित किया जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भी गए थे। एन.जी.टी. ने उन पर 10 करोड़ का जुर्माना भी लगाया। वहीं रविशंकर ने नर्मदा सेवा यात्रा में हमारे प्रदेश की जनता से नर्मदा नदी का प्रदूषण मुक्त करने की बात कहते है। यही नौटंकी प्रधानमंत्री मोदी अमरकंट में करने जा रहे है जहां वे 5 लाख लोगों को इकट्ठा कर अमरकंटक या नर्मदा नदी को प्रदूषित करेंगे।

Share:

Leave a Comment