enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री के वुलावे पर 9वी बार मध्यप्रदेश आएंगे प्रधानमांत्री

मुख्यमंत्री के वुलावे पर 9वी बार मध्यप्रदेश आएंगे प्रधानमांत्री

भोपालenewsmp👉प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार 15 मई को अमरकंटक में मप्र सरकार की नर्मदा सेवा यात्रा के समापन कार्यक्रम में शिकरत करेंगे। मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रदेश भर से 5 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी 9 वीं बार मप्र के दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले वे आठ बार मप्र का दौरा कर चुके हैं। वे पिछली बार 14 अक्टूबर 2016 को शौर्य स्मारक का शुभारंभ करने के लिए भोपाल आए थे। पीएम बनने के बाद मोदी औसतन हर 4 महीने में मप्र के दौरे पर आए हैं। खास बात यह है कि पीएम के हर दौरे पर औसतन 50-60 करोड़ खर्च होते हैं। ऐसे में पिछले दौरों पर करीब 400 करोड़ खर्च हो चुके हैं। मोदी 9वीं बार मप्र आ रहे हैं, इस दौरे पर 100 करोड़ खर्च होने का अनुमान है।

पहला दौरा:9 अक्टूबर 2014

नरेन्द्र मोदी मई 2014 में देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बाद 9 अक्टूबर 2014 में इंदौर में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में शामिल होने आए थे। तब सरकार ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।

दूसरा दौरा: 4 मार्च 2015

प्रधानमंत्री मोदी 4 मार्च 2015 को खंडवा स्थित पॉवर प्लांट का उद्घाटन करने के लिए दूसरी बार मप्र के दौरे पर आए थे। इस दौरान मोदी ने देश में कोयले के काले कारोबार पर सवाल उठाए थे।

तीसरा दौरा: 10 सितंबर 2015

प्रधानमंत्री विदेश मंत्रालय द्वारा मप्र की राजधानी भोपाल में आयोजित विश्व हिन्दू सम्मेलन में शिरकत करने के लिए 10 सितंबर 2015 आए थे। विश्व हिन्दी सम्मेलन को प्रधानमंत्री ने संबोधित भी किया था।

चौथा दौरा:18 फरवरी 2016

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लांच करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी चौथी बाद 18 फरवरी 2016 को मप्र के सीहोर जिले के शेरपुरा गांव आए थे। इस सम्मेलन में मप्र सरकार ने प्रदेश भर से 5 लाख से ज्यादा किसानों की भीड़ जुटाने का दावा किया था। किसानों की यह पूरी भीड़ किसानों को भ्रमण कराने एवं प्रशिक्षण के नाम पर जुटाई गई थी।

पांचवां दौरा: 14 अप्रैल 2016

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल 2016 में अंबेडकर की जन्मस्थली महू में प्रधानमंत्री आए थे। यहां से भाजपा के समरसता अभियान की शुरूआत हुई थी।

छठवां दौरा: 14 मई 2016

आस्था के महापर्व सिंहस्थ के दौरान पिछले साल मप्र सरकार द्वारा उज्जैन में आयोजित तीन दिवसीय विचार महाकुंभ के समापन कार्यक्रम में 14 मई 2016 को प्रधानमंत्री मोदी आए थे। उनके साथ श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल सिरिसेना भी आए थे।

सातवां दौरा: 9 अगस्त 2016

प्रधानमंत्री मोदी ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जन्मभूमि आलीराजपुर जिले के भाबरा से 9 अगस्त 2016 'याद करो कुर्बानी का शुभारंभ किया।

आठवां दौरा: 14 अक्टूबर 2016

मप्र सरकार द्वारा अमर शहीदों की याद में बनाए गए शौर्य स्मारक का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अक्टूबर 2016 को किया था। इस दौरान उन्होंने सैनिकों के सम्मेलन को भी संबोधित किया था।

Share:

Leave a Comment