enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश MP Board Result : 12वीं टॉपर्स की लिस्ट में छोटे शहरों के बच्चे रहे अव्वल

MP Board Result : 12वीं टॉपर्स की लिस्ट में छोटे शहरों के बच्चे रहे अव्वल

Enewsmp.com भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। इसमें गणित विषय में टीकमगढ़ के संयज जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ जीव विज्ञान विषय में होशंगाबाद की राखी साहू प्रथम रहीं। कला समोहू में सीधी की अनुष्का जौहरी, कॉमर्स में इंदौर की वंशिका अग्रवाल, कृषि समूह में टीम में टीकमगढ़ के नितिन खरे, ललित कला एवं गृह विज्ञान समूह में सीधी की शांति गुप्ता ने प्रथम स्थान पाया है।
कला समूह के टॉपर
नाम-जिला-अंक-प्रवीण्य सूची में स्थान
अनुष्का जौहरी-सीधी-472-पहला स्थान
प्रभा केवट-दतिया-471-दूसरा स्थान
सविता- सिवनी-469-तीसरा स्थान
विज्ञान गणित के टॉपर
संयम जैन-टीकमगढ़ - 485 पहला स्थान
हिमांशी शर्मा- मुरैना-484- दूसरा स्थान
मोईन खान- मुरैना- 484- दूसरा स्थान
अनिकेत अरोरा- ग्वालियर-484- दूसरा स्थान
मुकेश बघेल-भिण्ड- 483-तीसरा स्थान
आकाश प्रजापित- अनूपपुर- 483-तीसरा स्थान
ऋषभ मकवाना- शाजापुर- - 483-तीसरा स्थान
कॉमर्स ग्रुप के टॉपर
वंशिका आगीवाल-इंदौर480-पहला स्थान
प्रियांषी राठी- नीमच- 478- दूसरा स्थान
आदिश्री उर्द्वरेशे- खंडवा-476-तीसरा स्थान
कृषि समूह के टॉपर
नितिन खारे- टीकमगढ़-469 -पहला स्थान
संदीप पटेल- दमोह-469 -पहला स्थान
विजय जाटव- शिवपुरी- 464- दूसरा स्थान
विरेंद्र गुर्जर- श्‍योपुर-463-तीसरा स्थान
पंकज कुमार वर्मा- शिवपुरी-463-तीसरा स्थान
मोना राठौर- शिवपुरी-463-तीसरा स्थान
संस्‍कार चौरसिया-दमोह-463-तीसरा स्थान
ललित कला एवं गृह विज्ञान समूह
शांति गुप्‍ता- सीधी-458-पहला स्थान
उषा देवी श्रीवास- छतरपुर- 454- दूसरा स्‍थान
सुधा कुशवाहा- सिंगरौली- 450- तीसरा स्‍थान
विज्ञान (जीव) समूह
राखी साहू- होशंगाबाद- 480- पहला स्‍थान
ज्‍योत्‍सना जाट- ग्‍वालियर-479- दूसरा स्‍थान
अदिति जैन- होशंगाबाद- 478- तीसरा स्‍थान

Share:

Leave a Comment