enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आइसक्रीम खाने से 30 से ज्यादा बच्चे बीमार

आइसक्रीम खाने से 30 से ज्यादा बच्चे बीमार




दमोहenewsmp👉आइसक्रीम खाने से 30 से ज्यादा बच्चे बीमार। नोहटा थाने के परस्वाहा गावँ में आइसक्रीम खाने से बीमार हुए बच्चे। उल्टी दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराये गए। पीड़ित बच्चो में 10 की हालत गम्भीर। जिला अस्पताल सहित जबेरा नोहटा के सरकारी अस्पतालों में बच्चों का ईलाज जारी

Share:

Leave a Comment