enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र कल रीवा आयेंगेа,किसान संसद एवं महिला संसद सहित अनेक कार्यक्रमों में लेंगेаभाग

प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र कल रीवा आयेंगेа,किसान संसद एवं महिला संसद सहित अनेक कार्यक्रमों में लेंगेаभाग

रीवाenewsmp👉जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री और रीवा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज 11 मई को प्रातः 8 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से रीवा आयेंगे। प्रभारी मंत्री डॉ. मिश्र प्रातः 8:30 बजे सर्किट हाउस में आमजन से मुलाकात करेंगे। वह प्रातः 10 बजे विधानसभा क्षेत्र सेमरिया के ग्राम मझगंवा में आयोजित किसान संसद में शामिल होंगे। तदुपरांत प्रातः 11 बजे आई.टी.आई. प्रांगण रीवा में श्रोजगार की पढ़ाई चले आई.टी.आई. अभियान एवं मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना का शुभारंभ करेंगे।а
аа аप्रभारी मंत्री डॉ. मिश्र दोपहर 12 बजे नवीन कलेक्ट्रेट भवन के मोहन सभागार में जिला खनिज न्यास की समीक्षा बैठक में शामिल होगे। दोपहर 12:30 बजे बाणसागर परियोजना के संबंध में कलेक्ट्रेट के सभागार में आयुक्त रीवा सम्भाग रीवा, आयुक्त भू-अर्जन और पुनर्वास बाणसागर परियोजना, कलेक्टर रीवा और सतना तथा जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे।а
аа аप्रभारी मंत्री दोपहर 3:30 बजे विधानसभा क्षेत्र रीवा अन्तर्गत ग्राम अगडाल में आयोजित महिला संसद में भाग लेंगे। वह सायं 4:30 बजे अगडाल से मैहर जिला सतना के लिये रवाना होगे और वहां मां शारदा देवी के दर्शन-पूजा अर्चना करेंगे। रात्रि 8:10 बजे महाकौशल एक्सप्रेस द्वारा मैहर (सतना) से डबरा जिला ग्वालियर जायेंगे।а

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░