enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सरकारी कर्मचारियों को मिला 7 फीसदी महंगाई भत्ता

सरकारी कर्मचारियों को मिला 7 फीसदी महंगाई भत्ता


भोपालenewsmp👉राज्य सरकार अपने साढ़े चार लाख कर्मचारियों को 7 फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) देगी| शासकीय कर्मचारियो, पेंशनरों, पंचायत सचिवों, अध्यापकों को 1 जनवरी 2017 से 7 प्रतिशत मंहगाई भत्ता के प्रस्ताव को मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में मंजूर कर लिया गया है| दैनिक वेतन भोगी से स्थाईकर्मी बने कर्मियों को सितंबर 2016 से 7 प्रतिशत मंहगाई भत्ता का लाभ मिलेगा| आपको बता दें कि अभी मध्यप्रदेश के इन कर्मचारियों को 132 प्रतिशत डीए मिल रहा है, 7 फीसदी डीए के भुगतान के बाद यह 139 प्रतिशत हो जाएगा।

इस भुगतान से सरकार पर हर महीने 91 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च आएगा। यानी वित्तीय वर्ष में खजाने पर करीब 650 करोड़ रुपए का भार आएगा। उल्लेखनीय है कि कर्मचारियों को आगामी 1 जुलाई से सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाना है। इसलिए 7 फीसदी डीए के भुगतान के बाद जो डीए की राशि होगी, उसे केंद्रीय सातवें वेतनमान में मर्ज कर नया वेतनमान दिया जाएगा।

Share:

Leave a Comment