भोपालenewsmp👉महिला-बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस ने खरगोन में पदस्थ विभाग के सहायक संचालक टी.सी. मेहरा को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं। खरगोन में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा बैठक में मंत्री चिटनिस ने जिले में संचालित योजनाओं की बिन्दुवार जानकारी ली तथा आँगनवाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण, आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति, संस्थागत प्रसूति, लाड़ली लक्ष्मी योजना, पोषण की स्थिति में सुधार के लिये जारी गतिविधियों की जानकारी ली। जिले में संचालित 11 परियोजनाओं के प्रदर्शन की भी समीक्षा की गई। महिला बाल विकास मंत्री चिटनिस ने शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने और सूचना होने के बाद भी बैठक में उपस्थित नहीं होने पर विभाग के सहायक संचालक टी.सी. मेहरा को निलंबित करने के निर्देश दिये। चिटनिस ने कृषि, उद्यानिकी, स्वास्थ्य, पशुपालन तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की गतिविधियों की भी समीक्षा की।