नागौद enewsmp.com सतना जिले के NT कोर्ट नागोद में आज लोकायुक्त पुलिस रीवा ने रिश्वतखोर बाबू दादू गौतम को 3000 रिश्वत लेते रंगे हांथों पकड़ा है । मामले की जानकारी देते हुये लोकयुक्त रीवा टी आई मनोज सोनी ने बताया कि शिकायतक कर्ता की शिकायत के आधार पर टीम के आन्य सदस्यों ने रंगे हांथों पकड़ा है ।