enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 70 लाख 50 हजार पुरानी करंसी के साथ 5 लोग गिरिफ्तार

70 लाख 50 हजार पुरानी करंसी के साथ 5 लोग गिरिफ्तार

(नीरज)इंदौरenewsmp:-प्रदेश में नोटबंदी के बाद भी पुराने नोटों के मिलने का क्रम लगातार जारी है,आये दिन पुराने नोटों की बड़ी खेपो के साथ साथ आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर रही है, गुरूवार रात पंढरीनाथ पुलिस ने 70 लाख 50 हजार के पुराने नोटो के साथ पांच लोगो पुलिस के गिरिफ्त में है,5 लोगो से फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी।

पढरीनाथ पुलिस ने मच्छी बाज़ार चौराहे पर चेकिंग के दौरान दो ऑटो से जाते हुए पांच सवारियों को पकड़ा जो की पुरानी करंसी की 70 लाख 50 हजार रूपये किसी को डिलीवर करने ले जाने की आशंका, पुलिस के के धरपकड़ करते ही ऑटो चालक मौके से फरार होने में सफल रहा ,

उल्लेखनीय है कि पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों से अब पुलिस मालुम करने में जुट गयी है आखिर वह इतनी बड़ी नोट की खेप कहा खपाने जा रहे थेऔर कहा से लाये थे। पांच बदमाशो में मुख्य आरोपी अरविन्द बताया जा रहा है जो की पेशे से प्रॉपर्टी ब्रोकर है. अरविन्द के साथ साथ पुलिस ने मुकेश,राजू, वकील और महेश शर्मा को गिरफ्तार किया है। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार पांचो बदमाश पहले कार से उज्जैन से इंदौर पहुंचे जिसके बाद बदमाशो ने एक सुनसान जगह चिन्हित कर अपनी कार को पार्क किया और उसके बाद पलासिया चोराहे से दो ऑटो में सवार होकर नोटों की खेप खपाने की जुगत में निकल पड़े । जहा वक़्त रहते चेकिंग के दौरान पंढरीनाथ पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार पकड़ाये आरोपी उम्रदराज है और तमाम बीमारियों से ग्रसित है जिसके चलते सख्ती से पुछ्ताछ नही हो पा रही है । पुलिस को उम्मीद है कि वह जल्द पूरे मामले का पर्दाफाश करने में सफल होगी कि ये लोग पैसा कहा से लाये ओर कहा ले जा रहे थे ।

Share:

Leave a Comment