नेता प्रतिपक्ष ने केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर शासकीय स्कूल की भूमि हथियाने का लगया आरोप भोपालenewsmp:- नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश को दिल्ली के भाजपा नेताओं का चारागाह बना दिया है । ये नेता मुख्यमंत्री की राजनीतिक मजबूरियों का फायदा उठा रहे हैं । उन्होने कहा कि यह शर्मनाक है कि केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने न केवल उमरिया जिले में व्यावसायिक उपयोग के लिए जमीन खरीदी बल्कि सरकारी स्कूल की जमीन पर भी कब्जा कर लिया । उनके इस कृत्य पर कड़ी आपत्ति जताई है । । नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने-आप को व्यापम् जैसे घोटालों से बचाने और प्रधानमंत्री के करीबी भाजपा नेताओं को उपकृत करने में लगे हैं । उन्होंने कहा कि इसके लिए वे सारे नियम-कायदें ताक में रखकर सरकारी मदद कर रहे हैं । अजय सिंह ने कहा कि स्मृति ईरानी के राजनैतिक कद को देखते हुए उन्हें केवल जमीन आवंटित की बल्कि उन्हें स्कूल की जमीन पर भी कब्जा करने की खुली छूट दे दी । नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एक और मुख्यमंत्री स्वर्णिम मध्य प्रदेष विकसित मध्य प्रदेष बनाने का दावा कर रहे हैं दूसरी और अपने आकाओं को प्रदेष में खुली लूट करने की छूट दे रहे हैं । क्या है मामलाः- केन्द्रीय कपडा मंत्री स्कृति ईरानी के पति जुबिन फरइन ईरानी ने उमरिया जिले के ग्राम बिजहरिया हलका ताला के शासकीय स्कूल की भूमि पर कब्जा कर जबरन लोहे की फेंसिंग लगाली । स्कूल के प्राचार्य ने इस संबंध में कलेक्टर उमरिया को षिकायत भी की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की । जुबिन ईरानी के नाम पर गांव में खसरा क्रमांक 158 और 159 में 1.025 हेक्टेयर जमीन दर्ज है । कुछ दिन पहले स्मृति ईरानी और उनके पति इस जमीन का मुआयना करने उमरिया भी पहुंचे थे ।