enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश स्वरोजगार के क्षेत्र में महिलायें आगे आयें 👉नरेश

स्वरोजगार के क्षेत्र में महिलायें आगे आयें 👉नरेश

सतनाenewsmp:-कलेक्टर नरेश पाल ने कहा कि राज्य शासन द्वारा महिलाओ को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने के लिये अनेक स्वरोजगार की योजनाए एवं कार्यक्रम तथा प्रशिक्षण संचालित किये जा रहे है। ग्रामोदय अभियान के अंतर्गत महिलाओ को रोजगार तथा स्वरोजगार और प्रशिक्षण दिलाकर उन्होने सक्षम बनाने के कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है। शासन की योजनाओ और कार्यक्रमो का लाभ उठाकर स्वरोजगार के क्षेत्र में महिलाये आगे आये। कलेक्टर नरेश पाल मंगलवार की सायं अशोका पैलेस सतना में महिलाओ के स्वरोजगार के संबंध में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर सी.ई.ओ. जिला पंचायत सपना त्रिपाठी, उप संचालक कृषि आर.एस.शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास प्रतिभा पाण्डेय, उप संचालक उद्यान एस.के.रेजा, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. प्रमोद शर्मा, एडिशनल सी.ई.ओ. दयाशंकर सिंह, एल.डी.एम. के.के.आर्या, बैंक आफ बडौदा के प्रबंधक सुरेश तलरेजा, उद्योग विभाग के प्रबंधक पाण्डेय, पूर्व महापौर विमला पाण्डेय, विन्ध्य विकास फोरम के पदाधिकारी दिनेश अग्रवाल, सविता अग्रवाल, जय अग्रवाल, हरिओम गुप्ता, कुक्कू भैया भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में महिलाओ के लिये रोजगार स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। ग्रामोदय अभियान के दौरान स्वरोजगार के क्षेत्र मे महिलाओ मे जागरूकता लाने शिविर लगाये जा रहे है। ग्रामोदय अभियान के दौरान प्राप्त रोजगार संबंधी आवेदनो तथा चालू वित्तीय वर्ष के दौरान शासन की बैंक आधारित ऋण अनुदान योजनाओ में लगभग 5. फीसदी महिलाओ को लाभान्वित करने का निर्णय डी.एल.सी.सी. की बैठक में लिया गया है। उन्होने कहा कि महिलाएं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना तथा अन्य विभागीय योजनाओ में आवेदन कर इन योजनाओ का लाभ उठाकर उद्यम अपना सकती है। इस दौरान उपस्थित विभाग प्रमुख अधिकारियो द्वारा शासन की स्वरोजगार संबंधी योजनाओ की जानकारी महिलाओ को दी गई।

Share:

Leave a Comment