भोपालenewsmpमध्यप्रदेश के ग्राम पंचायत सचिव संगठन के आव्हान पर प्रदेश भर में चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत ग्राम पंचायत सचिव एवं सरपंचों की विभिन्न मांगों को लेकर भोपाल के अंबेडकर पार्क में 1 मई को महारैली का आयोजन रखा गया है। जिसमें पंचायत सचिव पहुंचकर सन के सामने अपनी मांगों को बुलंद करेंगे। मध्य प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ ने बताया कि पंचायत सचिवों की एवं सरपंचों की विभिन्न मांगों को शासन द्वारा लगातार टाला जा रहा है तथा सचिवों को एवं सरपंचों को उनके अधिकार नहीं दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विगत कुछ माह पूर्व मुख्यमंत्री एवं अधिकारियों ने मांगों को हल किए जाने का आश्वासन दिया था परंतु उस पर अमल नहीं किया गया जिसके कारण उन्हें दोबारा हड़ताल पर जाने का निर्णय लेना पड़ा है। अब ग्राम पंचायत सचिव राजधानी भोपाल पहुंच कर सरकार के सामने अपनी आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने जिले के सभी सरपंचों एवं सचिवों से इस महारैली में पहुंचने की अपील की है।