भोपाल enewsmp- जनता की शिकायतों और भाजपा सरकार के खिलाफ असंतोष का हाल जानने 2 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चुनाव क्षेत्र बुधनी में कांग्रेस पार्टी चौपाल लगायेगी। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि चौपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरूण यादव के साथ साथ कांग्रेस के विधायकगण भी शामिल होंगे। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि सरकार के कामकाज और मुख्यमंत्री की लोक लुभावन बातों को लेकर आम जनता में बेहद असंतोष व्याप्त है। इसलिए उस असंतोष को सुनने और उन्हें न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री की ही विधानसभा क्षेत्र में चौपाल लगाकर जनता की परेषानियों को सुना जाएगा और उसके समाधान के लिए सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।