दतिया जिले में आज हुए 514 विवाह और निकाहа भोपाल : enewsmpमुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना में दतिया जिले के बानौली ग्राम में 514 जोड़े विवाह बंधन में बँधे। जनसंपर्क, जल-संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने नव-दम्पतियों को आशीर्वाद दिया।जनसंपर्क मंत्री डॉ.मिश्र ने कहा कि एक सांसद की ओर से व्यक्तिगत तौर पर कन्याओं को विवाह के लिए सहायता देने की पहल राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना में तब्दील हुई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 1991 में विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद ऐसे गरीब परिवारों को चिन्हित किया, जो बेटियों के विवाह में समस्या अनुभव कर रहे थे। श्री चौहान ने एक सांसद के रूप में इस अनुकरणीय पहल को सफल होते देखा। राज्य के मुख्यमंत्री बनते ही कन्या विवाह योजना को लागू कर उन्होंने एक सार्थक योजना का लाभ समाज को दिलवाया है। जनसंपर्क मंत्री ने बताया कि राज्य में करीब पौने चार लाख विवाह और निकाह सरकार की सहायता से हुए हैं। आज दतिया जिले के पाँच दिव्यांग का भी योजना में विवाह हुआ। कार्यक्रम में अनेक जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।