सीधीenewsmp.com कलेक्टर अभय वर्मा ने जिले के समस्त पंजीकृत किसानों से अपील की है कि वे समर्थन मूल्य पर गेंहू का विक्रय उपार्जन केन्द्र में करें। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए तुरन्त उपार्जन केन्द्र जांय और अपने गेंहू का विक्रय करें। उन्होंने बताया कि इस बार मध्यप्रदे सरकार ने गेंहू का समर्थन मूल्य बढ़ाकर एक हजार 625 रूपए कर दिया है। किसानों को गेंहू के विक्रय के लिए सुविधाओं को देखते हुए जिले में 34 उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं। कलेक्टर ने कहा कि उपार्जन की आखिरी तारीख 27 मई है लेकिन किसान भाई किसी भी परेशानी से बचने के लिए गेंहू विक्रय के लिए पहले ही लेकर आएं। उन्होंने किसानों से कहा कि किसानों की सुविधा के लिए प्रत्येक उपार्जन केन्द्र में पेयजल,छाया,गेंहू का सही तौल करने के लिए इलेक्ट्रानिक तौलकांटा की व्यवस्था कराई गई है। इसके साथ ही गेंहू का उपार्जन होते ही किसानों को एक दिवस के अन्दर ई-पेमेन्ट के माध्यम से भुगतान कर दिया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि जिले में 34 उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें सेवा सहकारी समिति गल्लामण्डी सीधी,सेवा सहकारी समिति कमर्जी,सेवा सहकारी समिति उपनी, अमरवाह,चौफाल,माटा,चुरहट,सेमरिया,धनहा,रामपुरनैकिन,बघवार,भरतपुर,खड्डी,टिकरी,मझौली,ताला,मड़वास,अमिलिया,सहजी,सपही,बड़ाटीकट,पनवार,टमसार,बमुरी,कुड़िया,पतुलखी,सारोकला,लुरघुटी, बड़खड़ा,अमिरिती,लकोड़ा,कंधवार,सांड़ा एवं सेवा सहकारी समिति बघोर में उपार्जन केन्द्र खोले गए हैं।