enewsmp.com
Home सीधी दर्पण प्राप्त लक्ष्यों की शतप्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की जाना सुनिश्चित किया जाय-कलेक्टर

प्राप्त लक्ष्यों की शतप्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की जाना सुनिश्चित किया जाय-कलेक्टर

सीधीenewsmp.com जिले के कलेक्टर अभय वर्मा ने टीएल बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि समस्त जिलाधिकारी वित्तीय वर्ष के अन्त तक हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रदेश सरकार से प्राप्त वजट का शतप्रतिशत उपयोग कर लें। किसी भी दशा में वजट समर्पण की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। यदि किसी कारणवश किसी विभाग में वजट समर्पण करना हो तो समर्पण के पूर्व अपने विभाग के प्रमुख सचिव से सम्पर्क कर कारण सहित वजट समर्पण की स्थिति की जानकारी देकर ही समर्पण किया जाय। कलेक्टर ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए लक्ष्य दिए गए हैं। प्राप्त लक्ष्यों की मार्च माह के अन्त तक शतप्रतिशत उपलब्धि प्राप्त कर ली जाय। यदि किसी विभाग द्वारा शतप्रतिशत उपलब्धि प्राप्त नहीं की जाएगी तो संबंधित जिलाधिकारी के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में एसडीएम मनोज मालवीय,अखिलेश सिंह सहित जिलाधिकारी उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment