जनपद पंचायत सिहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी की खुली पोल हरीश द्विवेदी enewsmp.comसीधी:-समग्र स्वच्छता अभियान के तहत प्रदेश के ग्राम पंचायतों में हो रहा शौचालय का निर्माण काа सच, एक तरफ प्रदेश के मुखिया औरа अधिकारी कर्मचारी जिला और प्रदेश औरа प्रदेश के ग्राम पंचायतों को ओडियफ घोसित करने और स्वच्छ करने में जुटे है दूसरी ओर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी शासन की योजनाओं को पलिदा लगने में जुटे है , मध्यप्रदेश के सीधी जिले के जनपद पंचायत सिहाबल अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी के सरपंच /सचिव और जिम्मेदार अधिकारी शासन की योजनाओं को जम कर पलिदा लगा रहे है,ग्रामबसियो से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत देवरी में हुये समग्र स्वच्छ्ता अभियान के तहत आधा सैकड़ा से अधिक शौचालय काа निर्माण कार्य अधूरा और घटिया निर्माण कार्य कराया गया है ,दिवार है तो गड्ड (टैंक) गायब है ,राशि का पता नही है,ग्रमीणों ने जब इसकी शिकायतааа जनपद अधिकारियो से की तो अधिकारी भी पलिदा लगने में जुट गये,जनपद पंचायत सिहाबल अंतर्गत 100 ग्राम पंचायत है ,जाहां 2दर्जन से अधिक ऐसी ग्राम पंचायत है जो सिर्फ कागज में ओडियफ घोसित हो गया है ,जमीनी हकिकत देखी जाय तो 10 प्रतिशत बनी ही नही है ,जहां हर ग्राम पंचायत में लगभग 20 प्रतिशत शौचालय का घटिया निर्माण कार्य कराया गया है, नगर एवं ग्राम बीसियों ने मीडिया के माध्यम से जिला कलेक्टर का ध्यान जनपद पंचायत सिहाबल के ग्राम पंचायतो और देवरी ग्राम की ओर आकृष्ट कर उचित कार्यबाही करने की मांग की है, ааааааааааааааааааааааа इनका कहना है हाली ही में हुये सम्रग स्वच्छ्ता अभियान के तहत हुए शौचालय निर्माण का गुणवक्ता बिहीन निर्माण कार्य कराया गया है,जो की बिहारी सिंह गोड़ पिता इंद्रपाल सिंह के घर में शौचालय का निर्माण कार्य तो हुआа है,मगर शौचालयа उपयोग करने लायल नही बनी है ,दीवाल खड़ी है सीट नही दरबाजा का पता नही है और छत का तो मालिक जाने गड्ड(टैंक) भी बना है मगर ढका नही है ,व्यंकट सिंह पिता रघुबंस सिंह गोड़ के घर में शौचालय बनी खड़ी है मगर शौचालय में टैंक नही है , बिहारी सिंह गोड़ पिता मोतीलाल सिंह के घर में शौचालय की दिबाल खड़ी मगर छत गड्ड(टैंक) दरबाजा गायब है , ааааааааааа ग्राम बासीа ग्राम पंचायत देवरी