अमित कुसमी /सीधी :-जिले के आदिवासी जनपद कुसमी मुख्यायालय के पीछे भगवार पंचायत के ई पंचायत भवन मे सीमेन्ट का रखना देखा गया है।लाखो की लागत से बनी ई पंचायत बिल्डिगो का उपयोग क्षेत्र की पंचायते किस तरह करती है यह अंदाजा लगाया जा सकता है।जबकि यह पंचायत जनपद ठीक बगल से लगा हुआ है।कुसमी मुख्यालय मे ई पंचायत के ऐसे सीमेन्ट रखने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 42पंचायतो मे ई भवन किस तरह संचालित होगे।और जनपद से किस तरह के निरीक्षण किये जाते होगे।और सूत्र बताते है कि ई पंचायत भवनो मे अक्सर ताला ही लटकता देखा जाता है।जबकि शासन की शारी योजनाओ का क्रियिन्वयन यही से होता है।हलाकि क्षेत्र मे मात्र एक बी यस एन यल का नेटवर्क है।जो पाच किलो मीटर की रेन्ज कभर करता है।पंचायत की तमाम योजनाए कैसे संचालित होती होगी कैसे मजदूरो को पैमेन्ट मिलता होगा और रोजगार सहायक जिसका काम ई पं.पर उपस्थित रहना होता है किस तरह से उपस्थित होते होगे और जनपद के अधिकारी किस तरह का परीक्षण निरीक्षण करते होगे यह समझने का विषय है।