सिंगरौली:-जिला मुख्यालय से लगभग पैतीस किलोमीटर दूर माड़ा थाना के अन्तर्गत बहेरी खुर्द गॉव मे कल चार बजे एक वर्षीय बालक चंद्रशेखर वैश्य पिता बाबुन्दर वैश्य पच्चीस फिट के खुले बोर मे गिरगया था। जिसको जिला प्रशासन तथा ग्रामीणों के सहयोग से पन्द्रह घंटे बाद मासूम को आज सुबह पांच बजे भोर सुरक्षित निकाला गया पूरी रात सिंगरौली पुलिस अधीक्षक,एस.डी.ओ.पी. एस.डी.एम सिंगरौली एव डॉक्टरों की टीम घटना स्थल पर मौजूद रहकर रेस्क्यू आपरेशन टीम का हिस्सा बने रहे। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार माडा थाना क्षेत्र के ग्राम बहेरी खुर्द में 25 फिट के बोर में 1 वर्ष का मासूम चंद्रशेखर वैश्य पिता बाबुन्दर वैश्य खेलते हुए पास में अरहर के खेत में खुले बोर में गिरा गया,घटना की खबर लगते ही परिवार सहित गांव में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया परिजनों ने आनन-फानन पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुची माडा पुलिस ने करीब 15 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद चंद्रशेखर वैश्य की जान बचाने में सफल रही।