enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री ने की माँ नर्मदा की आरती

मुख्यमंत्री ने की माँ नर्मदा की आरती

. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अपनी पत्नि साधनासिंह के साथ ग्राम मोहीपुरा के नर्मदा तट पर माँ नर्मदा की संध्या आरती की। इस दौरान उनके साथ प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा भी थे।
आरती के पश्चात् मुख्यमंत्री ने उपस्थित श्रद्धालुओ को माँ नर्मदा की सेवा का प्रण भी दिलवाया। इस दौरान साध्वी प्रज्ञा भारती एवं अनूप जलोटा नर्मदाष्टक पर भजन की प्रस्तुति दी।
आरती पश्चात् मुख्यमंत्री सपत्नि महंतगिरी अर्मूतानंद के समाधि स्थल पर भी पहुंचकर शीश नवाया एवं इस स्थल पर बने प्राचीन शिव मंदिर में सपत्नि पूजा-अर्चन भी कर प्रदेश की खुशहाली की कामना भी की।
मुख्यमंत्री ने की फाउंटेन शो एवं काकड़ फायर प्रदर्शन की सराहना
नर्मदा माँ की आरती के दौरान नर्मदा के समीप से उड़ाये गये 1 हजार से अधिक गर्म हवा के गुब्बारे (फाउंटेन शो) एवं काकड़ (कपास के बिनौला) फायर के माध्यम से उकेरी गई नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा की आकृति की प्रशंसा मुख्यमंत्री ने सपत्नि प्रशंसा की।
मुख्यमंत्री ने दिया बालिकाओ को नेक
आरती पश्चात् मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सपत्नि प्रतीकात्मक रूप से माँ नर्मदा बनी बालिकाओ को तिलक लगाकर उन्हे नेक भी दिया।
कलेक्टर को दी जन्मदिन की बधाई
आरती पश्चात् मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को सांसद सुभाष पटेल द्वारा यह बताने पर कि आज बड़वानी कलेक्टर तेजस्वी एस नायक का जन्म दिवस भी है। इस पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को उनके जन्मदिन की शुभकामना भी दी

Share:

Leave a Comment