enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मोदी और अमित शाह के बाद शिवराज बोले- यूपी में अब की बार भाजपा सरकार

मोदी और अमित शाह के बाद शिवराज बोले- यूपी में अब की बार भाजपा सरकार

भोपाल ;राज्य की पर्यटन नगरी पचमढ़ी में चल रहे दो दिवसीय विधायक प्रशिक्षण वर्ग के अंतिम दिन बुधवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, "उत्तर प्रदेश में भाजपा के पक्ष में आंधी चल रही है, वहां भाजपा की सरकार बनेगी." उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के चुनावी मौसम में 'आंधी' शब्द का इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पतंजलि ब्रांड के स्वामी बाबा रामदेव भी कर चुके हैं.
मुख्यमंत्री चौहान ने पिछले दिनों पड़ोसी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया था.
आजम पर किया था तीखा कटाक्ष
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को आजम खान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो ऐसे नेता हैं जिनका नाम ले लूं तो नहाना पड़ता है. शिवराज ने कहा कि पुखरायां में ट्रेन हादसा हुआ था तो वह मध्य प्रदेश से यहां घायलों को देखने आ गए थे लेकिन इस यूपी के मुख्यमंत्री लखनऊ में रहने के बावजूद यहां नहीं आए थे.
शिवराज सिंह चौहान ने सपा नेता आजम खान का नाम लेते हुए कटाक्ष किया कि आजम का नाम ले लूं तो नहाना पड़ता है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार सांप्रदायिक आधार पर काम करती है और भेदभाव करती है. यहां की सरकार वोट बैंक बनाने के चक्कर में तुष्टीकरण की राजनीति करती है तब ही कानून व्यवस्था खराब होती है.

Share:

Leave a Comment