enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश के 10 हजार बिजली कर्मचारी हड़ताल पर

मध्यप्रदेश के 10 हजार बिजली कर्मचारी हड़ताल पर

भोपाल ;संविदाकर्मियों की इस एक दिनी हड़ताल में प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संविदा लाइनमैन, परीक्षण सहायक, जूनियर इंजीनियर, सहायक यंत्री शामिल हैं. इस वजह से यदि कोई फॉल्ट आ गया तो लोग बिना बिजली के अंधेरे में रहने को मजबूर हो सकते हैं. हड़ताली प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो अगले महीने वो पूरे प्रदेश में ब्लैक आउट करेंगे राजधानी के छोला दशहरा मैदान पर प्रदेशव्यापी प्रदर्शन -
राजधानी भोपाल के छोला दशहरा मैदान में हड़ताली बिजली कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने बताया कि साल 2013 के चुनावी घोषणा पत्र में भाजपा ने वादा किया था कि बिजली कंपनियों में काम करने वाले प्रदेश के सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा. घोषणा पत्र में शामिल ये संकल्प पूरा करना तो दूर बल्कि इस बीच कंपनी से सैकड़ों संविदा कर्मचारियों को निकाल दिया गया है.
उन्होंने कहा कि इन समस्याओं को लेकर पिछले कई सालों से कर्मचारी संघर्षरत हैं. फिर भी सरकार ध्यान नहीं दे रही है.
प्रदेश अध्यक्ष का दावा है कि लंबित मांगों को लेकर कर्मचारियों ने अब तक 150 विधायकों और 10 सांसदों को ज्ञापन सौंपा है. बावजूद इसके इनकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है. इसलिए मजबूरन उन्हें हड़ताल पर जाने का निर्णय लेना पड़ा. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वे पूरे प्रदेश की बिजली व्यवस्था को ठप्प कर देंगे.

Share:

Leave a Comment