enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश विधायक की फटकार से सत्ता संगठन में खलवली ....

विधायक की फटकार से सत्ता संगठन में खलवली ....

पंचमढी ( enewsmp.com) मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पंचमढी में आहुत सत्ता व संगठन के गठजोड़ प्रशिक्षण वर्ग में जमकर आरोप प्रत्यारोप की बौछार छाई रही , सत्तासीन तथाकथित मंत्रियों की कारगुजारियों पर सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल ने जंहा जमकर खरी खोंटी सुनाई वंही प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार ने भी विधायक की नाराजगी को जायज मानते हुये मंत्रियों को सुधर जाने की नसीहत दी है ।
सरकार के माथे पर जंहा 2018 के चुनाव की चिंता है है वंही सत्तासीन तथाकथित कुछ मंत्री अपनी डफली अपनी राग पे लीन हैं , इस पूरे मामले में भाजपा विधायक श्री शुक्ल ने विधायकों की पीड़ा पंचमढी पंहुचकर अपने चित परिचित अंदाजों में सार्वजनिक कर खलवली मचा दी है ।

Share:

Leave a Comment